बलिया। स्थानीय बजार और गांधी आश्रम के लिए लगा सौ केबीए का ट्रांसफार्मर जला होने से करीब एक सप्ताह से बिजली गुल है जिससे गांधी आश्रम सहित पूरा बाजार का उधोग धंधा ठप है। गांधी आश्रम का पूरा कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं सैकड़ों कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलने का इंतजार कर रहें है। बाजार में लगा हुआ इंजीनियरिंग वर्कशॉप, आटा चक्की, सर्विसिंग सेंटर, जनसेवा केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक दुकानें सब बंद पड़ी हुई है तो कुछ लोग जनरेटर चला कर अपने दुकान की आवश्यक कार्य को निपटा रहे है। कमलेश यादव, संतोष सिंह, विरेन्द्र चौबे, सुनिल गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, सुरेश यादव, सतीश चौबे, दीना चौधरी, सुनिल भारती आदि ने संबंधित उच्चाधिकारियों से जल्द ही जले हुए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।