लगभग 50000 से अधिक राम भक्तों ने निकाली राम रथ यात्रा

यात्रा के दौरान नगर विकास मंत्री पूर्व जिला अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा सहित डीएम एसपी रहे मौजूद

प्रभु श्री राम जी के गर्भ ग्रह स्थित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से सारा नगर व ग्रामीण क्षेत्र हुआ राम मय
लोगों ने पटाखे दाग कर तथा एक दूसरे पर अबीर गुलाल फेंक कर लोगों को बधाई दी
खैराबाद । नगर क्षेत्र में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता और बबलू भैया तथा अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता की अगुवाई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोहल्ला भूलनपुर स्थित माता गौरी देवी मंदिर से विशाल शोभायात्रा श्रद्धालुओं के द्वारा निकाली गई यात्रा के दौरान नगर विकास मंत्री माननीय राकेश राठौर पूर्व जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा डीएम व एसपी ने पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का स्वागत किया जो की गौरी देवी मंदिर से होकर बीसीएम मार्ग अल्लामा फजले हक चौराहा होती हुई हटौरा पहुंची तथा वहां से मोहल्ला माखूपुर पहुंची शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया तथा शोभा यात्रा में निकाली गई झांकियों की आरती उतारी गई ।शोभायात्रा जोशी टोला से होकर कमाल सराय पहुंची वहां से बड़ी संगत होती हुई पुरानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर से होकर पुनः खैराबाद विश्व मार्ग पर आई वहां से नगर पालिका होती हुई लतीफ मार्केट नया बाजार की ओर प्रस्थान कर गई यात्रा इतनी लंबी थी की यात्रा को जाने तथा वापस आने में शाम हो गई 6 घंटे से अधिक 60 से 70 हजार श्रद्धालुओं से पूरा नगर क्षेत्र भर गया शोभायात्रा में नगर विकास मंत्री माननीय राकेश राठौर गुरु पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अखिल मेहरोत्रा युवा जिला भाजपा महामंत्री अनूप विश्वकर्मा खैराबाद ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता समाजसेवी अभिषेक गुप्त सभासद आलोक बाजपेई राकेश चंद्रगुप्त कुलदीप जायसवाल अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्त अंकित गुप्त अमित पुरी अंकुर पुरी के महेंद्र आदि मौजूद थे इस अवसर पर महेंद्र टोला में श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया यात्रा के सम्मान में रवाइश छोड़ी गई तथा स्थानीय महिलाओं के द्वारा नृत्य करके शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भुइंया ताली तीर्थ में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा कटरा स्थित हनुमान मंदिर में पालिका अध्यक्ष के द्वारा प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा शाम कौ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button