अयोध्या। अयोध्या इतिहास रचने के बहुत करीब है। जिस दिन का सभी सनातनियों को अरसों से इंतजार था, वो दिन बस आने ही वाला है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिरमें अब प्रभु विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले हैं। आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का छठा दिन है।
अब अस्थायी गर्भगृह में रामलला के दर्शन नहीं होंगे। अब 23 जनवरी से दोबारा दर्शन आरंभ होगा, लेकिन नवनिर्मित भव्य दिव्य राममंदिर में। वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान रामलला को नवर्निर्मित राममंदिर के गर्भगृह में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए स्वर्ण मंडित आधार तैयार किया गया है।
राम मंदिर को लेकर बोले राजा भैया
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा, “सौभाग्य से, पिता और पुत्र दोनों को निमंत्रण मिला। लेकिन वह अपने खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं आ सके… मैं एक कारसेवक रहा हूं और भगवान के दर्शन किए हैं।”
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दी प्रतिक्रिया
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “…कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है… प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बहुत उत्साह है।”