अयोध्या। अयोध्या इतिहास रचने के बहुत करीब है। जिस दिन का सभी सनातनियों को अरसों से इंतजार था, वो दिन बस आने ही वाला है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में अब प्रभु विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले हैं। आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का छठा दिन है।
अब अस्थायी गर्भगृह में रामलला के दर्शन नहीं होंगे। अब 23 जनवरी से दोबारा दर्शन आरंभ होगा, लेकिन नवनिर्मित भव्य दिव्य राममंदिर में। वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान रामलला को नवर्निर्मित राममंदिर के गर्भगृह में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए स्वर्ण मंडित आधार तैयार किया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने दिल्ली से अयोध्या जा रहे यात्रियों ने विमान में गाए भजन
अयोध्या। अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए दिल्ली से अयोध्या जा रहे विमान में यात्रियों ने राम भजन गाए। अयोध्या में कल राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले जयपुर से राम मंदिर तक आयोजित कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल
अयोध्या। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जयपुर के मोती नगर डूंगरी गणेश मंदिर से राजा पार्क श्री राम मंदिर तक आयोजित कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुए अभिनेता अनुपम खेर
अयोध्या। अभिनेता अनुपम खेर कल होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा, “…मन में बहुत भावनाएं हैं। बहुत सालों तक हमने इस शुभ दिन का इंतजार किया और कल वो दिन आ जाएगा।”
प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर असम में कल रहेगा ड्राई ड्रे
अयोध्या। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा, असम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर कल ड्राई डे रहेगा। रेस्तरां भी इस निर्देश का पालन करेंगे। कोई भी रेस्तरां दोपहर 2 बजे तक नॉन-वेज खाना नहीं परोसेगा और मांस या मछली की दुकानें शाम 4 बजे से पहले नहीं खुलेंगी।
Ayodhya: 51 स्थानों पर 22, 825 वाहनों की होगी पार्किंग
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए पार्किंग के लिए सुदृढ़ प्रबंध किए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और उसके बाद आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रामनगरी में पार्किंग के लिए 51 स्थानों को चिह्नित किया गया है। इन पार्किंगों में 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। पार्किंग के लिए किसी को भटकना न पड़े इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है।