Virat Kohli Team India: विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं. इन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. कोहली ने अपनी मेहनत के दम पर नाम बनाया है. उनकी वजह से टीम इंडिया ने कई अहम मुकाबलों में जीत दर्ज की. यही वजह है कि कोहली की फैन फॉलोइंग भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कोहली की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि विराट इस सदी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.
अख्तर ने सचिन और कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि दोनों खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जा सकती है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक अख्तर ने कहा, ”विराट, विराट हैं. वे इस सदी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों को खेलना आसान नहीं था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने (सचिन) रन बनाए. कोहली और सचिन की तुलना नहीं की जा सकती है.”
गौरतलब है कि कोहली टीम इंडिया के लिए अभी तक 113 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 8848 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 29 शतक और 7 दोहरे शतक लगाए हैं. वे 30 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. कोहली ने 292 वनडे मैच भी खेले हैं. इसमें 50 शतक लगा चुके हैं. कोहली ने 72 अर्धशतक भी लगाए हैं. इसके साथ 13848 रन बनाए हैं. वे 117 टी20 मैचों में भारत के लिए 4037 रन बना चुके हैं. इस में एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.
बता दें कि कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू करेंगे. वे इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे. कोहली को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है.