हमीरपुर : शनिवार को आयोजित हुई जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में 3076 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। सर्दी के सितम के चलते 6112 के सापेक्ष मात्र 3036 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। प्रवेश परीक्षा जनपद के चौदह परीक्षा केंद्रों में संपन्न कराई गई थीं।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश को लेकर शनिवार दोपहर 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 6112 के सापेक्ष 3036 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जबकि 3076 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आलोक सिंह व डायट प्राचार्य ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। डीआइओएस ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन जिला विद्यालय निरीक्षक में कराया जा रहा है। जिन्हें शनिवार की शाम ही रीजनल कार्यालय को भेज दिया जाएगा। राजकीय इंटर कालेज सरीला में नवोदय प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 432 के सापेक्ष 191 परीक्षार्थियो ने भाग लिया। केंद्र व्यवस्थापक जेपी यादव ने बताया शनिवार को निर्धारित समय पर हुई प्रवेश परीक्षा में 191 परीक्षार्थी शामिल हुए। गोहांड के गांधी इंटर कालेज में आयोजित परीक्षा में 480 बच्चे पंजीकृत थे। जिसमें 294 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रधानाचार्य रामशंकर ने बताया कि 20 कक्षों में परीक्षा संपन्न हुई।