बदायूं: नए शैक्षिक सत्र में सभी स्कूलों में बायोमेट्रिक हाजिरी होगी अनिवार्य…

बदायूं:  नए शैक्षिक सत्र से माध्यमिक के स्कूलों में बच्चों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से लगेगी। अभिभावकों को आधे घंटे के अंदर बच्चे की अनुपस्थिति की जानकारी भी देनी होगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है। इसके लिए डीएम ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेशित किया है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर स्कूलों पर सख्ती की जाए।

जिले में माध्यमिक के 299 स्कूल संचालित हैं। इनमें तीन लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। महानिदेशक शिक्षा ने स्कूलों में बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश डीएम को जारी किए थे। शासन से मिले आदेश के बाद डीएम  समाज कल्याण और बीएसए व डीआईओएस को निर्देश जारी करते हुए कहा कि नए शैक्षिक सत्र में स्कूलों में बायोमेट्रिक हाजिरी को अनिवार्य किया जाए। कहा कि बच्चों की 75 फीसद बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य रहेगी। इसके आधार पर छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान की  जाएगी। वहीं बीएसए और डीआईओएस को आदेश दिए कि शिक्षकों के साथ अब बच्चों की बायोमेट्रिक कराई जाएगी। बीएसए से कहा कि सभी शिक्षकों केा टेबलेट का वितरण किया जा चुका है। ऐसे बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य रहेगी। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं अभिभावकों से अपील की है कि वह बच्चों को आधा घंटा पहले स्कूल भेजें जिससे उनकी बायोमेट्रिक हो सके।

Related Articles

Back to top button