अमित शाह बोले, 550 सालों के बुरे दौर के बाद भगवान राम वापस आए घर’

असम: अयोध्या में जारी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान राम 550 साल के बुरे दौर बाद घर लौटेंगे. यह भारत के लिए गर्व की बात है. असम में शनिवार (20 जनवरी) को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वोत्तर में शांति और विकास लाने का अभियान सफल रहा है.

केंद्रीय गृहमंत्री ने यहां ऑल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीति समस्याओं से ध्यान भटकाने और सत्ता का आनंद लेने की है, जिसके कारण क्षेत्र में हजारों लोगों की मौत हुई, खासकर बोडोलैंड में.

‘हिंसा से मुक्त हुआ बोडोलैंड’
उन्होंने कहा, “जब मैं गृह मंत्री बना, तो बोडो आंदोलन चल रहा था और मैंने पूर्वोत्तर के सबसे बड़े समुदायों में से एक की समस्याओं और मांगों को समझने का प्रयास किया.” गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इसे नए नजरिए से देखा और समस्या का समाधान किया, जिससे आज बोडोलैंड बम विस्फोटों, गोलीबारी और हिंसा से मुक्त हो गया है.

शाह ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान बोडोलैंड में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है और यह विकास के रास्ते पर चलकर एक नई कहानी लिख रहा है.

शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
इसके बाद अमित शाह ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) कॉम्प्लेक्स पहुंचे जहां उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर गुवाहाटी में असम पुलिस कमांडो के पहले बैच की पासिंग आउट परेड को संबोधित किया.
 
असम पुलिस ने किया सबसे ज्यादा चुनौतियां का सामना
इस दौरान गृहमंत्री ने दावा किया कि असम की पुलिस ने सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामने किया है. असम पुलिस का सभी चुनौतियों से जूझने का और जीतने का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा,  “आज असम पुलिस के बेड़े में 2551 नए युवा शामिल होंगे. मुझे विश्वास है कि यह युवा असम पुलिस को नई ऊर्जा और ताकत देंगे.”

Related Articles

Back to top button