कन्नूर। रेल दुर्घटनाओं के बीच कन्नूर-अलाप्पुझा (16308) एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस शनिवार को पटरी से उतर गई। राहत की बात यह रही कि ट्रेन के अंदर कोई यात्री नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। यह दुर्घटना तब हुई जब ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था,आखिरी दो डिब्बे सुबह करीब 4:40 बजे पटरी से उतर गए।
इस बीच अधिकारी सतर्क हुए और ट्रेन को पटरी पर वापस लाने के लिए तुरंत काम शुरू किया गया। बता दें कि ट्रेन को आज सुबह 5:10 बजे कन्नूर से रवाना होना था, लेकिन पटरी से उतरने के कारण यह सुबह 6:43 बजे रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक पर फंसे दोनों डिब्बों को शिफ्ट करने की कोशिशें जारी हैं। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।