सूरतगंज बाराबंकी। शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में एक विशाल जनसभा का आयोजन नगर पंचायत रामनगर में किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बाराबंकी चेयरमैन संघ अध्यक्ष रामशरण पाठक ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
अपने उद्बोधन में रामनगर चेयरमैन श्री पाठक ने कहा नगर के हर एक पात्र नागरिक को निर्बाध रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कोई भी निर्धन,गरीब अब आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड,उज्ज्वला योजना कनेक्शन से वंचित नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए गरीबों को शीघ्र अति शीघ्र आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। जिसके प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं। शीघ्र ही सुखद परिणाम आप सभी के सामने होंगे। आगे उन्होंने कहा कि मेरे लिए आप सभी नारायण रूप हो आप सभी की पूजा ही मेरा परम् सौभाग्य है। इस दौरान रामनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला,अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी, पूर्व सभासद पवन कुमार ओझा पिंकू,पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी,शहादत,रिंकू शुक्ला,टिंकू तिवारी,सभासद इसरार खान, उदय प्रताप,रियाज अहमद,उस्मान,जावेद अहमद रमेश राठौर आदि सभासदों के बीच रामनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि कांत पांडेय सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित दर्जनों लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।