सूरतगंज बाराबंकी। अवधपुरी में अरसों बाद श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातन संस्कृति के चाहने वालों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सभी मंदिरों की साफ सफाई के साथ सुंदरकांड का पाठ, अखंड रामायण ऊं नमः शिवाय जप, भजन व संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को लोधेश्वर महादेवा प्रांगण में पूर्व विधायक शरद अवस्थी की अगवाई में सुंदरकांड का पाठ व भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, प्रमुख संजय तिवारी द्वारा उनके आवास के समक्ष मझौनी में शिव मंदिर पर सुंदरकांड पाठ आयोजित कर भंडारे का आयोजन और रात्रि को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,नगर पंचायत रामनगर में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है इस संबंध में जिला चेयरमैन संघ अध्यक्ष रामशरण पाठक ने कहा कि संपूर्ण नगर क्षेत्र में स्थित 32 मंदिरों की सजावट प्रसाद वितरण आदि के भव्य समारोह किया जाएगा।
20 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि नगर पंचायत कार्यालय से निकलकर पक्का तालाब हनुमान मंदिर से होते हुए संपूर्ण नगर भ्रमण करके नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर समापन होगा। सोमवार को श्री पाठक के नेतृत्त्व में धमेडी मोहल्ले के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भंडारा किया जाएगा। आगे श्री पाठक ने बताया कि गलियों को भब्य रूप से सजाने का काम किया जा रहा है। वहीं सूरतगंज ब्लॉक के नंदऊपारा में प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह द्वारा महावीर हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भंडारा और ग्राम पंचायत के सलेमपुर में स्थित रामजानकी मन्दिर के पुजारी ओम प्रकाश दास ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से भजन और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सूरतगंज प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द कुमार गुड्डू ने बताया ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर स्थित मन्दिर पर प्राण प्रतिष्ठा के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमे हजारों की संख्या में लोग प्रसाद करेंगे।