वाशिंगटन। पाकिस्तान और ईरान के बीच चल रही तकरार को लेकर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने कहा कि वह क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है और उसने सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के मैथ्यू मिलर ने गुरुवार को कहा कि क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है और सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया। मिलर ने कहा कि मामले को बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।
अमेरिका ने कहा- हम तनाव कम करने में लगे हैं
अमेरिकी प्रवक्ता मिलर ने कहा कि हम तनाव को रोकने के लिए गहन कूटनीतिक प्रयासों में लगे हुए हैं। हमने पाकिस्तान और उसके पड़ोसियों के बीच सहयोगात्मक संबंधों के महत्व के बारे में पाकिस्तान सरकार की टिप्पणियों पर ध्यान दिया है।
आगे बोले कि तनाव बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है और हम इस मामले में सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह करेंगे। उन मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर, जिनमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने ईरान में हमले करने से पहले अमेरिका से सलाह ली थी। इस पर मिलर ने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
पाकिस्तानी हमले में नौ लोग मारे गए
ईरान के अप्रत्याशित हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार सुबह सीमा से 48 किलोमीटर दूर ईरानी इलाके में पलटवार किया। पाकिस्तान ने कहा है कि राकेट और किलर ड्रोन के जरिये उसने बलूच आतंकियों के ठिकाने पर हमला किया है। ये बलूच आतंकी लंबे समय से पाकिस्तान के भीतर हिंसा फैला रहे थे। जबकि ईरान ने कहा है कि सिस्तान-बलूचिस्तान के गांव पर हुए पाकिस्तानी हमले में नौ लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में चार बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने मारे गए लोगों को विदेशी नागरिक बताया है।
करीब 30 घंटे के भीतर ईरान और पाकिस्तान के द्वारा एक-दूसरे के ठिकानों पर किए हमलों से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। चीन ने दोनों मित्र देशों के बीच तनाव को खत्म करने के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा है। जबकि रूस ने मतभेदों को कूटनीति से सुलझाने का सुझाव दिया है। ईरान और पाकिस्तान के टकराव पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि दो दिन की घटनाओं ने दर्शा दिया है कि ईरान को क्षेत्र में पसंद नहीं किया जाता है।
पाकिस्तान ने ईरान के सीमावर्ती इलाके पर हवाई हमला किया
मंगलवार देर रात आतंकी संगठन जैश अल अद्ल के ठिकाने पर ईरानी हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार सुबह ईरान के सीमावर्ती इलाके पर हवाई हमला किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए हैं। पाकिस्तान ने यह कार्रवाई आत्मरक्षा और अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर की है।
ईरान ने कही बड़ी बात
पाकिस्तानी सेना के बयान में कहा गया है कि लक्ष्य भेदने वाली कार्रवाई में ईरान में स्थित बलूच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) और उसके सहयोगी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। एक उच्चपदस्थ पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि देश के सुरक्षा बल इस समय हाई अलर्ट पर हैं। ईरान ने अगर कोई पाकिस्तान विरोधी हरकत की तो उसका पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।