बाजार आए युवक पर पुलिस कर्मियों द्वारा तमंचा बरामद दिखाकर रुपए एंठने का आरोप

दो घंटे थाने में बंद रखने का आरोप
ग्राम प्रधान ने कराया समझौता

कार्यवाही से मुकरा पीड़ित

कुवरगांव । बाजार आए युवक पर तमंचा बरामद दिखाकर पुलिस कर्मियों पर थाने में बंद समझौते का आरोप लगा है ।
ग्राम प्रधान द्वारा फ़ैसला कराया गया इस दौरान युवक से 12 हजार रुपए सुविधा शुल्क लेने का आरोप।
कुवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दरावनगर निवासी पृथ्वी पाल मंगलवार को गांव के ही एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से कुवरगांव साप्ताहिक बाजार करने आया था । जहां आरोप भी कि बाजार चौराहे पर चीता सवार पुलिसकर्मियों ने उसको रोक लिया और मोटरसाइकिल की बैग में हांथ डालते हुए कहा कि तमंचा रखता है यह तेरी बैग में निकला है युवक सकपका गया । आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी अलग ले जाकर समझौते की बात करने लगे ।जिसके बाद युवक को थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया । जहां युवक से अपने संबंधियों को फोन करवाया गया जिसके बाद ग्राम प्रधान ने थाने पहुंचकर समझौता करा दिया और पुलिस ने सुविधा शुरू बतौर 12 हजार लेकर युवक को थाने से छोड़ दिया।
बाहर रहकर मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करता है युवक कुछ ही दिन पहले आया था गांव ।

इस संबंध में ग्राम प्रधान महेंद्र पाल का कहना कि युवक सीधा साधा व्यक्ति हैं वाहर रहकर मजदूरी करता है युवक बाजार गया था जिसे पुलिस कर्मियों ने रोककर तमंचा बरामद दिखाकर थाने में बंद कर दिया सूचना मिलने पर हम थाने पहुंचे थे कुछ पैसे लिए थे जिसके बाद छोड़ दिया ।

इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्र कुमार का कहना है कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में नहीं है जानकारी करते हैं किसने पकड़ा था।

Related Articles

Back to top button