बोझी भूलामऊ में विकास कार्य के नाम पर लाखों का ‘खेल’

क्रॉसर

अंत्येष्ठि स्थल के निर्माण पर 18 लाख 77 हजार 382 रुपये किये हैं खर्च

ग्राम पंचायत में आने वाले 7 गांवों के विकास पर खर्च हुए हैं 21 लाख 10 हजार 915 रुपए

स्वच्छ भारत मिशन पर खर्च किये गए है लाखों रुपये, सफाई जस की तस

निष्पक्ष प्रतिदिन\अमेठी। बहादुरपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बोझी भूलामऊ में विकास के लिए आवंटित सरकारी धन के बंदरबांट का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर धांधली का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच की मांग की है।

मामला बहादुरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बोझी भूलामऊ का है। विकास कार्यों पर खर्च किये गए रुपयों का आंकड़ा जब ई ग्राम स्वराज पर देखा गया तो हकीकत से परे निकला। जिस तरह से भारी भरकम रकम खर्च की गई है। उस हिसाब से गांवों में विकास कार्यों की हकीकत उसके विपरीत ही निकली। दर असल धन तो विकास के नाम पर निकलता गया। लेकिन विकास खोजने से भी नहीं मिला। गांवों की गंदे पानी से बजबजाती नालियां, उससे उठने वाली दुर्गंध, कीचड़ से सनी गांव की सड़कें कराए गए विकास कार्य की पोल खोल कर रख दी है। ई ग्राम स्वराज द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गांव में वित्तीय वर्ष 2022-23 में टाइड-अन टाइड फंड व मनरेगा से काफी धन खर्च किया गया है।

गांव में खर्च किये गए रुपये के हिसाब से विकास कार्य नहीं पाए गए। हैंडपंप मरम्मत व मटेरियल के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। तालाब में पानी भरवाने, प्रशासनिक मद में भी बजट का दुरुपयोग किया गया। सरकारी संस्थाओं को छोड़कर निजी फर्म से महंगे रेट पर सामान की खरीदारी की गई है। बेघर जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री आवास योजना का भी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचने में दम तोड़ रही है। गत वर्ष में स्वस्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपये, पंचायत भवन में बैटरी, इन्वर्टर, सोलर, पैनल के नाम पर एक लाख 20 हजार 500 रुपये खर्च किये गए हैं। अंत्येष्ठि स्थल पर अनुमानित 35 मीटर इंटरलॉकिंग बने खड़ंजे पर एक लाख 18 हजार 29 रुपये, अंत्येष्ठि स्थल निर्माण में 18 लाख 77 हजार 382 रुपये खर्च किये गए है।

लेकिन परिषर में न बैठने की व्यवस्था है और न ही पेय जल की व्यवस्था की गई है। ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय ध्वज कार्य में 12 हजार 500 रुपये, बघेल के गो आश्रय स्थल में पशुओं के नैतिक भरण पोषण के लिए 10 हजार रुपये, नाली निर्माण पर 54 हजार 561 रुपये, एक अन्य इंटर लॉकिंग निर्माण के नाम पर एक लाख 7 हजार 288 रुपये, हैंड पम्प मरम्मतीकरण व मटेरियल के नाम पर 21 हजार रुपये व अन टाइड फंड के तहत गांवों के विकास के नाम पर 21 लाख 10 हजार 915 रुपये खर्च किये गए है। ई ग्राम स्वराज पर अपडेट वाउचर की जब सचिव परम हंस दुबे से पुष्टि करनी चाही गई तो वह जानकारी देने के बजाय आवेश में आकर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देने लगे। विकास कार्यों का काला चिट्ठा खुलने के डर से सचिव का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। अमर्यादित भाषाओं का भी इस्तेमाल किया गया। बात चीत की ऑडियो भी सुरक्षित कर ली गई है।

इनसेट

खर्च का आधा पैसा गांवों में लगता तो लग जाते चार चांद

ग्राम पंचायतों को गांवों का विकास कार्य कराने के लिए दो तरह के फंड के तहत पैसा शासन से मिलता है। मिलने वाले बजट में टाइड फंड से 60 प्रतिशत व अन टाइड फंड से 40 प्रतिशत विकास कार्य पर खर्च करना होता है। अन टाइड फंड से ग्राम पंचायत बोझी भूलामऊ के गांव बोझी भूलामऊ, ममहा, सोतिया, पूरे लाला, कुटिया, पूरे भसई, खुदा बक्श में विकास के नाम पर 21 लाख 10 हजार 915 रुपये खर्च किया गए हैं। विकास के नाम पर इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बाद भी गांवों की हालत जस की तस है। गांवों में बनी नालियों से उठने वाली दुर्गंध, बजबजाती नाली में भरा गंदा पानी, नाली से उफनाकर पानी व कीचड़ से सनी गांव की सड़कें कराए गए विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी है। इतनी भारी भरकम रकम में अगर गांवों के विकास कार्यों पर आधी रकम भी खर्च की गई होती तो व्यवस्थाएं चाक चौबंद होती।

इनसेट

विकास कार्यों के नाम पर खर्च किये गए पैसे का विवरण

6 अगस्त 2022 को एक लाख 53 हजार 747 रुपये- अनटाइड फंड

22 अगस्त 2022 को 2 लाख 83 हजार 248 रुपये- अनटाइड फंड

13 सितंबर 2022 को 2 लाख 30 हजार 620 रुपये- अनटाइड फंड

30 सितंबर 2022 को 62 हजार 9 रुपये- अनटाइड फंड

31 सितंबर 2022 को 64 हजार 700 रुपये-अनटाइड फंड

1 मई 2022 को 4 लाख 19 हजार 509 रुपये-अनटाइड फंड

31 दिसम्बर 2022 को 62 हजार 99 रुपये-अनटाइड फंड

14 फरवरी 2023 को एक लाख 54 हजार 993 रुपये – अनटाइड फंड

1 मार्च 2023 को 2 लाख 32 हजार 539 रुपये-अनटाइड फंड

31 मार्च 2023 को 2 लाख 85 हजार 605 रुपये-अनटाइड फंड

6 मई 2022 को एक लाख 20 हजार 520 रुपये (पंचायत भवन में बैटरी, इन्वर्टर, सोलर पैनल) के लिए

23 जून 2022 को 21 हजार रुपये हैंड पम्प मरम्मत व मटेरियल के नाम पर

2 जुलाई 2022 को 54 हजार 561 रुपये (गांव पूरे लाला में सुखराम के घर से शिव लाल के घर तक नाली निर्माण)

2 जुलाई 2022 को ही एक लाख 7 हजार 288 रुपये (शिवनाथ के घर से रामबहादुर के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण)

22 जुलाई 2022 को 12 हजार 500 रुपये ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय ध्वज के नाम पर

10 नवंबर 2022 को 10 हजार रुपये (गोवंश आश्रय स्थल में पशुओं के नैतिक भरण पोषण के नाम पर)

इनसेट

अंत्येष्टि स्थल के नाम पर हुए भुगतान का विवरण

23 जुलाई 2022 को 2 लाख 64 हजार 594 रुपये

31 दिसम्बर 2022 को 5 लाख 96 हजार 820 रुपये

18 जनवरी 2023 को 10 लाख 15 हजार 968 रुपये

अंत्येष्टि स्थल तक जाने के लिए करीब 35 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण पर खर्च किया एक लाख 18 हजार 29 रुपये

नोट- भुगतान के सभी आंकड़े ई ग्राम स्वराज पर अपडेट वाउचर से लिये गए हैं।

इनसेट

ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा आवंटित बजट का टाइड फंड के तहत 60 प्रतिशत व अनटाइड फंड के तहत 40 प्रतिशत धनराशि खर्च करने के निर्देश निर्गत किये गए हैं, टाइड फंड के तहत प्रतिबंधित कार्य जैसे नाली का निर्माण, स्वच्छता संबंधित कार्य कराया जा सकता है। अनटाइड फंड के तहत इंटर लॉकिंग का निर्माण के साथ-साथ अन्य विकास कार्य कराए जा सकते है, धन का दुरुपयोग किया गया है तो जांच कराई जाएगी। ………श्रीकांत यादव डीपीआरओ अमेठी

फोटो कैप्सन P1- एक लाख 18 हजार रुपये से बना मानकों को दरकिनार कर 35 मीटर इंटर लाकिंग खड़ंजा

फोटो कैप्सन P2- पूरे लाला गांव में नंदकुमार व भुल्लन के घर के सामने सड़क पर तैरता विकास

फोटो कैप्सन P3- बदसूरती की हालत में पंचायत भवन बोझी भूलामऊ

फोटो कैप्सन P4- सुविधाओं के अकाल में बदहाली के आंसू बहा रहा अंत्येष्ठि स्थल

Related Articles

Back to top button