थानाध्यक्ष कंचन सिंह को दिए उचित दिशा निर्देश।
इन्हौना अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी द्वारा बुधवार को दोपहर इन्हौना थाना क्षेत्र में तिलोई सड़क मार्ग पर बने पिंक बूथ का निरीक्षण किया इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सीधे थाना क्षेत्र के लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर हजारीगंज चौराहा अमेठी-बाराबंकी बार्डर पहुंचे जहां पर अमेठी पुलिस द्वारा बनाई गई बैरिकेटिंग व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का निरीक्षण कर जायजा लिया।
एसपी ने इन्हौना थानाध्यक्ष कंचन सिंह को निर्देशित करते हुए आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान राम मंदिर कार्यक्रम को देखते हुए क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों की तुरंत जानकारी देने व अपराधियों पर निगरानी करने को कहा है। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों समेत संभ्रांत लोग मौजूद रहे। माना जा रहा है आगामी 22जनवरी अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस चौकसी बरत रही है इसे उद्देश्य के तहत बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ और अमेठी जिले की इन्हौना थाना क्षेत्र की सीमा पर बैरियर लगाकर संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए बैरिकेटिंग बनाया गया है।