जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वितरित किए फल व हाइजीन किट

बाराबंकी। शहर की जागो रे जागो संस्था के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराएं बेटी होने पर खुशी मनाएं को लेकर आयोजित मासिक कार्यक्रम में जिला महिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं को फल सहित बेबी हाइजिनन किट का वितरण किया। जिसमें संस्था द्वारा 25 बेबी हाईजिन किट, 90 पैकेट फल कीनू, केला ब्रेड बिस्किट सूखा दूध पैकेट आज शामिल रहा। कार्यक्रम में प्रसूताओं को मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर पल्लवी सिंह ने बताया कि 6 माह तक शिशुओं को अपना दूध पिलाकर बचपन में स्वस्थ बनाएं स्तनपान के सही तरीके फायदे अपनाने की टिप्स दी गई। इस मौके पर जिला महिला अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रदीप, संस्था के संयोजक चंद्र प्रकाश, प्रताप सिंह वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, प्रभात कुमार वर्मा, शैलेंद्र गुप्ता अनुराग गुप्ता डॉक्टर रामानंद डॉक्टर वीरेंद्र पटेल हारून वारसी, पवन जैन, निर्मल जैन, मनीष मल्होत्रा, नीलम वर्मा, रुचि, वॉलिंटियर शालिनी, पारुल, नेहा उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button