देवा बाराबांकी। मंगलवार को नगर पंचायत देव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का समारोह संपन्न हुआ। इस संकल्प यात्रा के समारोह में 300 से अधिक लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया साथी सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी गई तथा कैंप में लाभार्थियों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने डॉक्यूमेंट भी जमा किए। जिले से आए अधिकारियों ने अपने संबोधन में बताया कि जो भी पात्र होंगे उन सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा कोई भी पात्र व्यक्ति छूटेगा नहीं। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमारी मौर्य रही उन्होंने अपने संबोधन में जनता को बताया कि सरकार सबका साथ सबका विकास सबका और सब का विश्वास के एजेंडे को लेकर चल रही है और आगे बढ़ रही है आप सभी जनमानस का सहयोग 2024 में भी चाहिए और फिर से मोदी की सरकार बनाना है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आज कोर्ट के आदेश अनुसार अयोध्या में रामलाल का गगन चूमता भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है और रामलाल के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो रही है इस दिन आप सभी लोग दीपावली के रूप में मनाए और अपने घर को रोशन करें बुराइयों को दूर भगाएं मोदी की सरकार 2024 में फिर से बनाएं। इस अवसर पर सभासदों के साथ देवा नगर पंचायत अध्यक्ष हारून वारसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अवसर पर अधिशासी अधिकारी सीएल तिवारी ने सभी का अभिवादन व्यक्त किया और उन्होंने डॉक्टर राम कुमारी मौर्या तथा नगर पंचायत अध्यक्ष हारून वारसी को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत भी किया साथ उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी के घर प्रकाश मय हो| भक्ति भाव के साथ राम का गीत बजना चाहिए सबका विकास यही हमारा लक्ष्य है|