न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाकर भूमिधरी जमीन पर रास्ता बनाने का आरोप

मुख्यमंत्री से हुई शिकायत

तिलोई अमेठी। तहसील अंतर्गत इन्हौना थाना क्षेत्र के शेखनगांव में एक महिला की जमीन पर दबंगों द्वारा न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाकर भूमिधरी जमीन पर रास्ते का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दरवाजा खटखटाया है। शेखनगांव निवासी आसिया बानों पत्नी शमीम तथा नूरजहां पत्नी नसीम का आरोप है कि उनकी खाते की जमीन पर गांव के जमाल पुत्र मुमताज,अनीस पुत्र मुमताज द्वारा उन लोगों की निजी भूमि पर अबैध रूप से रास्ता बनाना चाहते हैं इसी मामले को लेकर कई बार मारपीट और लड़ाई झगड़ा हो चुका है पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया है ‌ ‌ ।

इसके अलावा इस मामले का मुकदमा दीवानी न्यायालय रायबरेली में भी चल रहा है जिसके बावजूद उक्त दबंगों द्वारा जबरन उसकी भूमि पर अबैध रूप में रास्ता बनाना चाहते हैं, जबकि क्षेत्रीय लेखपाल की पैमाइश में गाटा संख्या 550,551,552,553 आसिया बानों, नूरजहां के नाम सरकारी अभिलेखों में दर्ज हैं। इसके बावजूद तहसील प्रशासन की मिलीभगत से दीवानी न्यायालय के निर्देश को ताख पर रखकर रास्ता बनाना चाहते हैं पीड़ित दोनों महिलाओं ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती आवेदन पत्र देकर दबंगों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है ‌‌।

Related Articles

Back to top button