RPF की महिला कर्मियों ने ट्रेन में 206 प्रसव में की सहायता

नई दिल्ली। रेलवे ने सोमवार को कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला कर्मियों ने ट्रेन यात्रा के दौरान 2023 में 206 गर्भवती महिलाओं के प्रसव में सहायता की। जारी आंकड़े में रेलवे ने कहा कि रेल सुरक्षा के तहत बल ने चोरी के 6,312 मामले दर्ज किए, जिसमें 12.48 करोड़ रुपये की रेलवे की संपत्ति बरामद की गई और 12,099 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

5,544 दलालों को किया गया गिरफ्तार

आपरेशन उपलब्धि के तहत दलालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5,544 दलालों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ 5,207 मामले दर्ज किए गए। इसमें आइआरसीटीसी के 990 से अधिक अधिकृत एजेंटों के मामले शामिल हैं, जिन्होंने आरक्षित टिकटों को हथियाने में अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया।

मानव तस्करी के खिलाफ भी रेलवे ने चलाया अभियान 

रेलवे ने कहा कि आपरेशन नन्हें फरिस्ते के तहत आरपीएफ ने 11,794 बच्चों को उनके परिवारों से दोबारा मिलने में मदद की। आरपीएफ ने मानव तस्करी के खिलाफ आपरेशन एक्शन के तहत 1,048 लोगों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया। मिशन जीवन रक्षा के तहत 3,719 लोगों की जान बचाई।

Related Articles

Back to top button