शिक्षिका के प्रयास से घर बैठे आनलाइन पढ़ाई कर रहे परिषदीय स्कूल के बच्चे

हमीरपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र की एक शिक्षिका के प्रयास से शिक्षा उड़ान भर रही है। छात्र मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। इन दिनों बच्चों को गणित पढ़ाई की जा रही है।
आनलाइन शिक्षा व्यवस्था पर केंद्र सरकार जोर दे रही है। ताकि हर परिवार के बच्चे को शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। अब स्कूल-कालेजों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कर बच्चों को आनलाइन शिक्षा का लाभ दिया जा रहा है। छुट्टियों के कारण बच्चों की पढ़ाई बंद है ऐसे में गरिमा ने एक नई पहल की है। उन्होंने परिषदीय स्कूलों की कक्षा चार से आठ तक की आनलाइन क्लासेज शुरू की हैं। अभी गणित विषय पढ़ा रही हैं। गांव-देहातों में मोबाइल पर यू-ट्यूब चैनल और गूगल मीट पर क्लासेज का बच्चे लाभ ले रहे हैं। शिक्षिका का कहना है कि अभी गणित की क्लास दे रही हूं। आने वाले समय में बच्चों को अन्य विषय की क्लासेज का लाभ मिलेगा। क्लासेज के साथ साथ शिक्षिका व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों के लिए शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराती हैं।

Related Articles

Back to top button