ब्राह्मण चेतना परिषद ने सीएम और जितिन प्रसाद से की एसडीएम को हटाने की मांग
बाराबंकी। ब्राह्मण चेतना परिषद के सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संगठन के संरक्षक जितिन प्रसाद को पत्र भेजकर तहसील नवाबगंज के एसडीएम को निलंबित किए जाने की मांग की है। नगर के विकास भवन रोड स्थित शांति पुरम में संगठन के कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने कहा कि वयोवृद्ध गांधीवादी एवं लोकतंत्र सेनानी राजनाथ शर्मा को अपमानित करने के इरादे से एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। उनके द्वारा दिए गए अमर्यादित व्यवहार की ब्राह्मण चेतना परिषद निंदा करती है। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिषद के संरक्षक एवं लोकनिर्माण मंत्री व जिला प्रभारी जितिन प्रसाद से मांग करते हैं कि सदर एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी को तत्काल निलंबित कर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और राजनाथ शर्मा को न्याय दिलाते हुए उनकी भूमि को कथित भूमाफियाओं से मुक्त कराया जाए।
श्री शुक्ला ने कहा कि एसडीएम ने राजनाथ शर्मा जैसे समाज के मार्गदर्शक और युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत को अपमानित करके ब्राह्मणों को शर्मसार किया है। राजनाथ शर्मा जनपद की समाजी शख्सियत हैं, उनके कद का शायद ही कोई व्यक्ति जिले में अपनी अलग पहचान रखता हो। यह जानते हुए एसडीएम ने उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई है। जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। उन्होंने न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की ऑडियो और वीडियो की फोरेंसिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस रवैये से ब्राह्मण समाज में आक्रोश बढ़ रहा है। इसलिए मामले को गंभीरता से लेकर जल्द उचित कार्रवाई होनी चाहिए। यदि ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर अमन शुक्ला, नितेश मिश्रा, अंकित मिश्रा, शिवम शुक्ला, देवेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र शुक्ला, शिवकुमार चतुर्वेदी, विजय शुक्ला, पीयूष मिश्रा, सुबोध मिश्रा, पंकज तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, निर्मल उपाध्याय, रविकेश शुक्ला, राजेश पांडे, अरविंद पांडे, रजनीश तिवारी ,अरविंद तिवारी, राकेश तिवारी, प्रेम चतुर्वेदी, दिव्यांश मिश्रा, अभिनव, प्रशांत मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, सुमित शुक्ला, अमित मिश्रा, लकी मिश्रा, आदित्य मिश्रा, अजय अवस्थी, अभिज्ञान अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।