3 मजदूरों की मौत 5 घायल
रामकोट थाना क्षेत्र में जवाहरपुर चीनी मिल में टैंक फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। टैंक में धमाका इतनी तेज था कि तीनों के शव 30 फुट ऊंचाई पर जाकर टीन शेड पर गिरे। तीनों का शव क्षत विक्षत हालत में पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने नीचे उतारा। तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
घटना सोमवार की शाम चार बजे के आसपास की है। तीन मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। उसी समय टैंक फट गया। धमाके की आवाज से मिल के भीतर काम कर रहे कर्मी दहल गए। बाहर भी शोर सुनाई पड़ा। मिल के भीतर हड़कम्प मच गया। बड़ी संख्या में काम कर रहे मजदूर जुट गए। मजूदरों ने तीनों का शव टीन शेड पर देखा। उनकी शिनाख्त की गई। मरने वालों में दो मजदूर बरेली के निवासी और एक रामकोट कस्बा थाना रामकोट निवासी है। पुलिस ने हादसे में मरने वालों में राजू मौर्या निवासी जौहरपुर बरेली, विनोद सिंह निवासी फतेहगंज बरेली और अवतार सिंह निवासी कस्बा रामकोट थाना रामकोट की पुष्टि की है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी, सीओ सिटी, थाना कोतवाली पुलिस मिश्रिख, कोतवाली रामकोट पुलिस समेत फायर विभाग के अधिकारी पहुंच गए। मिल के एजीएम आशीष बंसल और अन्य अधिकारी सुधीर सिंह भी मोके पर पहुंचे। मिल की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। देर शाम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।