कही मूक-बधिर महिला से दुष्कर्म व छेड़छाड़ का प्रयास तो कही हुई राहगीर से मोबाइल लूट
इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा जहाँ एक तरफ चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था को लेकर सम्बंधित अधीनस्थ को समय समय पर दिशा निर्देश दिए जाते है , जिससे जनपद में शान्ति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत भी महिला पुलिस टीम द्वारा महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि की ध्यान में रखकर आवश्यक नम्बर देकर जागरूक किया जाता है । ताकि वक्त जरूरत वह अपनी सुरक्षा में पुलिस सहायता ले सके । पुलिस अधीक्षक के जारी हर आदेश के बाद भी जनपद के थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र अंतर्गत जारी आदेश फीके नजर आ रहे है । और अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे, अपराधी अपराध करने के बाद पीड़ित को खुले आम घर घुस कर धमकी दे रहे । इमलिया पुलिस आए दिन अपने नए-नए कारनामों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है चाहे वह मामला मैनेज का खेल हो या फिर तहरीर बदलवाने का । बताते चले कि थाना क्षेत्र में एक मूक-बधिर महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करते हुये रेप की कोशिश की। महिला ने विरोध करते हुए अपनी भाषा में शोर मचाया तो आरोपी ने धमकाया और जाते समय दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा कर मौके से भाग निकला । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाय थाने से वापस लौटा दिया। प्रकरण इमलिया सुल्तानपुर के हल्का नम्बर तीन का है।
मूक-बधिर महिला का पति काम करने दिल्ली गया हुआ है ऐसे में वह रविवार की रात घर पर अपनी छोटी छोटी तीन बेटियों के साथ कमरे में सो रही थी।रात करीब 12 बजे गांव का एक युवक उसके घर जा धमका और पीड़िता से अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया पीड़िता के विरोध करने और शोरगुल मचाने पर आरोपी पीड़िता को धमकाया और कमरे को बाहर से बंद करके मौके से फरार हो गया। महिला के परिजनों के अनुसार आरोपी इससे पहले भी एक बार पीड़िता से छेड़छाड़ कर चुका है।
दूसरा प्रकरण भी हल्का नंबर 3 का ही सामने आया है जहां पर कौशल कश्यप पुत्र सतीश कुमार कश्यप निवासी देवई थाना इमलिया सुल्तानपुर जो की बीते रविवार को शाम करीब 6:25 बजे अपनी साइकिल से बैटरी लेकर के घर जा रहे थे। तभी देवई से पहले मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगो ने आकर मोबाइल छीन लिया ।और फरार हो गए इस बाबत में जब पीड़ित थाना इमलिया सुल्तानपुर में तहरीर देने गया तो थाने से यह कहकर भगा दिया गया कि पहले तहरीर बदलवा कर लाओ इस तहरीर मे ये मत लिखाओ की मोबाइल छीन लिया गया है यह लिखाओ की मोबाइल रास्ते मे कही गिर गया है और पीड़ित से दूसरी तहरीर लिखवाई।
उपरोक्त दोनो प्रकरण में थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर प्रभतेश श्रीवास्तव ने बताया कि मूक बधिर महिला के साथ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज की गई है विधिक कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही मोबाइल लूट की सूचना गलत है , शिकायतकर्ता का मोबाइल कही खो गया गुमसुदगी दर्ज की जा रही है