अमेठी। मैनपुरी सीट से सपा सांसद डिम्पल यादव के जन्मदिन पर अमेठी शहर मे सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने गरीब बच्चो को पुस्तक,पेंशल व मिष्ठान बांट केक काटकर जन्मदिन मनाया !
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा बताया कि अपने नेता डिम्पल यादव जी के 46वे जन्मदिन पर अमेठी शहर के गंगागंज मोहल्ले मे गरीब बच्चों के बीच जाकर पुस्तक बांटा व मिष्ठान बाँट, केक काटकर बच्चों का मुंह मीठा कराकर डिम्पल के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की ,सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव कई बार की सांसद है वो देश की संसद मे गरीबो किसानो छात्रों नौजवानों व महिलाओ के साथ हर वर्ग की आवाज बुलंद करती रहती है.
सपा नेता ने बताया कि पूर्ववर्ती सपा सरकार मे 1090 वुमेन पावर,55 लाख माहिलाओ को पेंशन,रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार जैसी तमाम योजनाओं को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डिम्पल यादव के आग्रह पर चलाया था.
इस मौके पर दानिश,शैलेन्द्र पाल,अंकुश कोरी,शिवम यादव ,विकास मौर्या ,सौरभ चौधरी,राजा मानसिंह मौजूद रहे.