कानपुर: रविवार देर रात बर्रा गुलाबी बिल्डिंग चौराहे पर स्थित बीयर व मोबाइल शॉप समेत तीन दुकानों का शटर तोड़ कर चोरों ने नकदी व मोबाइल पार कर दिए। व्यापारियों ने मामले की जानकारी बर्रा पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें चोर कैद हो गए। तीनों दुकानें 500 मीटर के दायरे में स्थित हैं।
बसंत विहार निवासी भाजपा नेता संदीप बाजपेई ने बताया कि गुलाबी बिल्डिंग पर उनकी बीयर शॉप की दुकान है। रविवार देर रात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर बीयर शॉप से करीब चार बीयर की बोतल व 3200 रुपये नकद पार कर दिए। बीयर शॉप से करीब तीन से चार दुकान छोड़ युवराज चौहान की हार्डवेयर की दुकान है, जहां से चोरों ने दो हजार रुपये नकद पार कर दिए।
इसके बाद चोरों ने कुछ दूर पर स्थित मोहित पाल की मोहित टेलीकॉम का शटर तोड़ छह मोबाइल पार कर दिए। सुबह दुकान पहुंचे व्यापारियों ने दुकानों का ताला टूटा देख मामले की जानकारी बर्रा पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें चोर कैद हो गए।