लहरपुर सीतापुर । तहसील क्षेत्र के ग्राम बाहिया बहरामश्री मद भागवत कथा एवं रासलीला कार्यक्रमपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्री रुद्र महायज्ञ व श्री मद भागवत कथा एवं रासलीला कार्यक्रम में रविवार को कथा उपरान्त कथा व्यास पंडित पीयूष अवस्थी ने श्रीमद् भागवत कथा को परम मोक्षदायिनी बताते हुए कहां की श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को नष्ट करने वाली है इसे सुनने मात्र से ही हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जिसके उपरान्त परीक्षित उधार की कथा का वर्णन किया जिसे सुन श्रोता भक्ति मय हो गए। इस दौरान कार्यक्रम आयोजन राम जी शुक्ला ने बताया कि पंचम श्री रुद्र महायज्ञ एवं सप्तम श्री मद भागवत कथा तथा रासलीला का आयोजन 12 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया था , 18 जनवरी गुरुवार को कार्यक्रम के पूर्णाहुति के साथ कन्या भोज व भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आयोजक मंडल ने बताया कि रात्रि कालीन बेला में रासलीला का भी सुंदर सा सजीव मंचन किया जाता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से वासुदेव पांडे, भाजपा कार्यकर्ता विनोद शुक्ला, नीरज शुक्ला,अमित त्रिवेदी, जीत त्रिवेदी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय माताएं बहने बड़े भाई बुजुर्ग भक्तगण मौजूद रहे।