स्नान करने के बाद पुरोहित व गरीबों को करेंगे दान
बलिया। मकर सक्रांति पर्व सोमवार यानी आज जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान लोग गंगा, सरयू नदी के घाटों पर स्नान कर सूर्य भगवान को जल देते और गंगा व सरयू की पूजा करते है, तत्पश्चात श्रद्घालु गंगा तट पर मौजूद ब्राह्मणों व गरीबों को तिल, चावल, तिलवा, गुड़, उड़द की दाल आदि छूकर दान करेंगे। इसके बाद आसपास के मंदिरों में पूजन-अर्चन कर अपने-अपने पुरोहितों को अपनी शक्ति के अनुसार दान पुण्य करेगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र के घाटों पर पुलिस तैनात रहेगी।
बता दे कि नगर के शिवरामपुर घाट, कीनाराम घाट, माल्देपुर घाट, उजियार घाट, भरौली घाट, मझौवा घाट, पचरूखिया घाट, हुकुम छपरा, कोटवानारायणपुर,
उजियार, भरौली, गोविंदपुर के गंगा घाटों पर श्रद्घालु शनिवार की भोर में आस्था की डुबकी लगाएंगे। स्नान करने के बाद श्रद्धालु भगवार भास्कर को अर्घ्य देकर तिलवा, गुड़, लाई आदि छू कर पुरोहितों व घाट पर मौजूद गरीबों को दान करेंगे। इसके अलावा बेल्थरोड के तुर्तीपार, खैरा खास, बेल्थरा बाजार, हल्दीरामपुर आदि सरयू घाटों पर श्रद्घालु स्नान कर दान पुण्य करेंगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर क्षेत्रीय पुलिस मुश्तैद रहेगी।