सीतापुर । मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग, उ0प्र0 सुरेश कुमार खन्ना आर0एम0पी0 इण्टर कालेज में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचे। जिले में प्राचीनतम मंदिरों और तीर्थ स्थलों की साफ सफाई के लिए 07 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत रविवार की गई। इस दौरान प्रदेश सरकार के मा0 वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के आर0एम0पी0 कॉलेज परिसर में स्थित नर्मदेवर महादेव मंदिर की साफ सफाई कर अभियान की शुरुआत की।
मा0 जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 राजेश शुक्ला सहित मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मा0 मंत्री जी का माला पहनाकर स्वागत किया। मंत्री ने पानी डालकर मंदिर की साफ-सफाई की। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कपड़ों से मंदिर में लगी जालियों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर लोगों की टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी के आराध्य है, इसलिए 22 तारीख को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में होने जा रहा है। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के दौरान सभी को मंदिरों को स्वच्छ रखना और उसकी सफाई करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। मंत्री ने कहा कि नर्मदेश्वर नाथ मंदिर सीतापुर में मैं आज सबके बीच में हूं व आत्म संतुष्टि है और मैं बधाई देता हूं कि इस मंदिर का रख-रखाव बहुत ही अच्छा है और इसी प्रकार से सभी को मंदिर की चिन्ता होनी ही चाहिये। उन्होंने सभी आयोजकों को धन्यवाद देते हुये कहा कि बहुत ही कम समय में सभी ने अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया और बड़े पैमानें में बहुत से लोग यहां पर उपस्थित हुये। उन्होंने कहा कि बहुत ही बड़ा तीर्थ स्थल अयोध्या मंदिर हमारे बीच में बनने जा रहा हैं और कई वर्षों से लोगों की आस्था है इस मंदिर के लिये है। पूरे संवैधानिक तरीके से हमें वह स्थान मिला हैं व पूरी भव्यता व दिव्यता के साथ मंदिर बना है और प्रधानमंत्री जी ने शास्त्रों के अनुसार जो 11 दिन का अनुष्ठान करना चाहिये, पूरी तरह से उसको मान्यता देते हुये आत्मसाथ ही नही किया, बल्कि व्योहार में भी उसको उतारने का कार्य किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को नमन किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में एक जागृति पैदा की है और तरह से कर्तव्य का मार्ग दिखाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने अयोध्या में आज कार्यसेवा करके स्वच्छता के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
इस कार्यक्रम के दौरान सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, एम0एल0सी0 पवन सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष नीरज वर्मा झल्लर, कुसुम सिंह सहित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर कमेटी के लोग मौजूद रहे।