अमेठी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आठवां आर्म्ड फोर्सज वेटरन डे मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने 12 सैनिक/शहीद के परिजनों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिसमें चार भारतीय सेना द्वारा मेडल प्राप्त सैनिक क्रमशः नायक नरेंद्र बहादुर सिंह, नायक जयप्रकाश सिंह, नायक सूबेदार अकबाल तथा स्वर्गीय सार्जेंट जयप्रकाश एवं आठ शहीदों के परिजन जिनमें अनारकली पत्नी शहीद सैनिक सिपाही रणजीत सिंह, राजेश्वरी देवी पत्नी शहीद सैनिक नायक माता फेर सिंह, रामलली देवी पत्नी शहीद सैनिक सिपाही वीरेंद्र सिंह, शैली शुक्ला पत्नी शाहिद नायक राजीव कुमार शुक्ला, सुधा पांडे पत्नी शहीद सैनिक गनर महेंद्र कुमार पांडे, नीलम शुक्ला पत्नी शहीद सैनिक जयप्रकाश, सुनीता देवी पत्नी शहीद सैनिक नायक यादव राजकुमार दूधनाथ, रागिनी सिंह पत्नी शहीद सैनिक नायक उत्तम सिंह को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर इन-चीफ फील्ड मार्शल के0 एम0 करियप्पा द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया है फील्ड मार्शल के0एम0 करियप्पा दिनांक 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत हुए थे हमारे सैनिकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है पहली बार यह दिवस वर्ष 2017 में मनाया गया है इस वर्ष या आठवां आर्म्ड फोर्सज वेटरन्स डे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय रविंद्र नारायण शुक्ला, कार्यालय सहायक अयाज अहमद सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।