कड़कती ठंड में गरीबों का आसरा बना अपना कपड़ा बैंक
बनीकोडर, बाराबंकी। इस कड़कती ठंड में लगातार अपना कपड़ा बैंक की ओर गांवों में कैंप लगाकर गर्म कपड़े जरूरतमंदों के बीच बांट रहा है। रविवार जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत छंदवल अंतर्गत ग्राम कटैया व पूरे अमेठिया में अपना कपड़ा बैंक के अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में गरम कपड़े, शॉल, जैकेट, कंबल व जूते एवम् बच्चों को खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया गया ताकि लोगों को ठंड से राहत मिले। अपना कपड़ा बैंक का रिक्शा गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और वहां उपस्थित बुजुर्गों, विधवा महिलाओं, बच्चों एवं अन्य जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया। अपना कपड़ा बैंक के अध्यक्ष आशीष सिंह (रक्तमित्र / पर्यावरण सैनिक) ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी गरीब इस ठंड में ठिठुरे नहीं जिसके लिए अपना कपड़ा बैंक की टीम गांव – गांव उनके घर तक कपड़े लेकर पहुंच रही है। ज्ञातव्य हो आशीष सिंह ने समाज हित में अपना देहदान हेतु पंजीकरण करा चुके है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए खून की उपलब्धता कराना और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आदि कार्य हम लोगों द्वारा संचालित है। उन्होंने आम लोगों से जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए अनुपयोगी कपड़ों को अपना कपड़ा बैंक में देने की अपील की है।
अपना कपड़ा बैंक की सेवा भाव से गदगद हुए ग्रामीण
अपना कपड़ा बैंक की इस सेवा भावना को ग्रामीणों ने बेहद सराहा और अपना आशीर्वाद दिया। संस्था के सचिव राम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि समाज के तमाम संवेदनशील लोग हमारी इस कोशिश से प्रेरित होकर इस कंपकंपाती ठंड में जरूरतमंदों की मदद करें। इस अवसर पर लगभग 500 जरूरतमंदों को 15 बोरों में कपड़े, शॉल, कंबल आदि वितरित किए गए। इसमें बैंक ऑफ़ बड़ौदा बीसी गौरी शंकर वर्मा और स्थानीय निवासी अवधेश पाल, डॉ० रामेश्वर, सिद्धार्थ, कपिल बाबा,गुड्डू रावत व रामू का काफी सहयोग रहा।