हमीरपुर : पेट्रोलपंप के पास से बस स्टैंड की तरफ जा रहा ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के कारण सवारियों समेत अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार एक महिला घायल हो गई गनीमत रही की महिला के साथ दो मासूम बच्चों को कोई चोंट नहीं आई। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे एक महिला अपने दो मासूम बच्चों को साथ लिए ई-रिक्शा में सवार होकर बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। तभी चालक ने ई-रिक्शा मुख्य सड़क से न ले जाकर पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ कर जाने लगा जैसे ही वह पेट्रोल पंप के अंदर पहुंचा तो एक अड्डी में चढ़ाते समय चालक की लापरवाही से रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार महिला घायल हो गई व चक्कर खाकर जमीन में गिर पड़ी। यह देख वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई तथा रिक्शे को सीधा कर महिला व बच्चों को उठाया। गनीमत रही की दोनों मासूम बच्चों को कोई चोंट नहीं आई। वहां एकत्र भीड़ ने रिक्शा चालक को डांटते हुए महिला को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा।