काशीपुर: ठंड में पाला पड़ने से सब्जियों के दामों का पारा बढ़ गया है। पिछले दो दिनों में सब्जियों के दाम में दस से तीस रुपये का उछाल आया है। विक्रेताओं ने दाम कुछ दिन तक बढ़े रहने की बात की है वहीं ग्राहकों के जेब पर इसका सीधा असर पड़ा है।
सब्जी विक्रेता सुरेंद्र दुआ ने बताया कि पाला पड़ने की वजह से सब्जियों की पैदावार कम हो जाती है। जिस वजह से डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। जो सब्जी आम दिनों में 10 दिन में तैयार हो जाती है वह पाला पड़ने की वजह से 25 दिन में हो रही है। लगभग सभी सब्जियों में 10 से 30 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं फल व सब्जी मंडी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मंडी में आ रही सब्जियों का दाम फिलहाल सामान्य है। फुटकर के दामों में अंतर हो सकता है।
यह है दाम……
सब्जी दो दिन पहले के दाम ,वर्तमान दाम
प्याज 22, 40
आलू 10, 20
टमाटर 20 ,30
शिमला मिर्च 30 ,50
गोभी 8 ,20
अदरक 80, 160
मटर 20, 40