बदायूॅ। जांच में अवैध रूप से संचालित 30 और पैथोलॉजी लैब मिलने के बाद जिले में अब इनकी संख्या 70 हो गई है। नोटिस का जवाब न देने पर एसीएमओ डॉ पंकज शर्मा ने दो लैब संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी मनोज कुमार ने प्रभारी सीएमओ डॉ अब्दुल सलाम को अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब चिन्हित करने के आदेश दिए थे।
आदेश के बाद उन्होंने इसका जिम्मा पंजीकरण के तेजतर्रार नोडल अधिकारी डॉ पंकज शर्मा को सौंपा। उन्होंने बृहस्पतिवार को अभियान चलाकर इसी तरह की 30 लाख चिन्हित की।
प्रभारी सीएमओ ने बताया कि जांच में जगत स्थित सायरा पैथोलॉजी और जर्राही दवाखाना पूरी तरह से अवैध निकला। दोनों के संचालक ना तो नोटिस का जवाब दे सके ना ही कोई भी प्रपत्र दिखाया। दोनों के खिलाफ एसीएमओ ने थाना अलापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि अभियान जारी रहेगा।
जो लैब चिन्हित की गई है, उनके संचालको को भी नोटिस जारी किए गए है, सही जवाब न मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।