बदायूॅ। सहसवान चौराहे पर पार्क में लगी अंबेडकर प्रतिमा खुरापाती द्वारा थोड़े जाने के विरोध में जाम लगाकर बरेली मथुरा हाईवे व दिल्ली हाईवे का आवागमन बाधित करने पर पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने अब जाम लगाने वालों की गिरफ्तारी करने के लिए मौके पर बनाए गए वीडियो के आधार पर पहचान शुरू कर दी है।
2 जनवरी की रात में अज्ञात खुरापाती ने सहसवान चौराहे पर पार्क में लगी अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ दिया था। 3 जनवरी की सुबह जब टूटी हुई प्रतिमा पर लोगों की नजर पड़ी तो बड़ी संख्या में लोग पार्क में जमा होकर विरोध करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने सहसवान चौराहे पर आकर हाईवे भी जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे बसपा नेता हेमेंद्र गौतम व एसडीएम सदर, सीओ ने बम मुश्किल लोगों को समझा बूझकर शांत करते हुए जाम खुलवाया। वही कोतवाली प्रभारी उझानी ने बताया कि एसएसआई मनोज कुमार की ओर से 40 से 50 अज्ञात जाम लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।