मनमोहक झंकियों के साथ मनाया गया राम महोत्सव कार्यक्रम

-22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते विद्यालय हुआ राममय-प्रधानाचार्य

शुक्लागंज उन्नाव। 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर मे होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर के गंगानगर स्थित गंगा प्रसाद महते सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज शनिवार को पूरी तरह राममय प्रतीत होता हुआ दिखाई दिया। विद्यालय मे राम महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा प्रभु राम की वेश भूषा के साथ मनमोहक झाँकिया प्रस्तुत की गयी। वहीं बच्चों व आचार्य द्वारा बनाया गया राम जन्मभूमि का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित नगर संघ संचालक अंजनी, सह संचालक व विद्यालय प्रबंधक राकेश, नगर प्रचारक आकाश एवं समाजसेवी प्रधान दीक्षित, डॉ अनुपम व प्रधानाचार्य रमेश तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्जित करते हुए किया गया। इस दौरान राम दरबार की वेशभूषा मे आये प्रभु राम,सीता, लक्ष्मण व हनुमान ज़ी की आरती की गयी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश तिवारी ने बताया कि लगभग 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या मे बन रहे प्रभु राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे पूरा देश राममय प्रतीत हो रहा है जिसके चलते विद्यालय मे भी राम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे बच्चों द्वारा स्वागत गीत, मेरे घर राम आयेंगे, राम सिया राम व शबरी की लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम मे कला के आचार्य प्रशांत द्वारा बनाया गया राम जन्मभूमि मंदिर आकर्षण का केंद्र रहा। राम, लक्ष्मण, सीता,हनुमान के वेशभूषा मे करीब 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे आचार्य लोकेन्द्र,संध्या मिश्रा, सीमा शर्मा, पुनीत,मुनीद्र, प्रशांत सहित कई आचार्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button