हमीरपुर : बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड आदि से जुड़ी गोपनीय जानकारी लेकर यूपीआई व अन्य के माध्यम से धोखाधड़ी कर युवक के खाते से निकाले गए 3.60 लाख रुपये साइबर सेल की टीम ने उसके खाते में वापस मंगाने की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए साइबर क्राइम थाना हमीरपुर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दो जनवरी को साइबर क्राइम थाना द्वारा आवेदक सदर कोतवाली के अमन शहीद मुहल्ला निवासी प्रिंस कुमार पांडेय पुत्र स्व.प्रदीप नारायण पांडेय द्वारा क्रिप्टो करेंसी (USDT) फ्राड से संबंधित प्रार्थना पत्र व संबंधित रिकार्ड प्राप्त कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए 3.60 लाख रुपये की संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करवाई गई। इस संबंध में एसपी द्वारा पीड़ित को रुपये वापसी संबंधी अभिलेख भी सौंपे गए। इस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह, एसआइ अभिषेक सिंह, चंद्रभवन दिवाकर शामिल रहे।