युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती, बांटे गए स्मार्ट फोन

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी ने विभिन्न कालेज के 20 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोघित करते हुए डीएम ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि युवाओं को तैयार कर 2047 में विकसित भारत की संकल्पना पूर्ण करें। जिले में कुल 15800 स्मार्टफोन आवंटित हुए। जिसमें 4114 स्मार्टफोनों का वितरण अब तक किया जा चुका है। इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 20 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन देकर उत्तर प्रदेश की लाभकारी योजना से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अरुण मिश्रा, उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम, जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, स्मार्टफोन प्रभारी चक्रेश समेत जिले के विभिन्न महाविद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य तथा लाभार्थी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अकबर अली ने किया।

Related Articles

Back to top button