जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीन को वैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट से जोड़ने की प्रकिया का कराया प्रदर्शन

  • गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीन से वोटिंग किये जाने की प्रकिया, वीवीपैट के कार्य एवं मतदान के पश्चात पर्ची निकलने के सम्बन्ध में लिया जानकारी

निष्पक्ष प्रतिदिन/ लखनऊ

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के प्रांगण में लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत ईवीएम/वीवी पैट जागरूकता प्रशिक्षण केन्द्र (ईडीसी) की स्थापना की गई थी, जिसमें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीयू/सीयू एवं वीवीपैट का प्रदर्शन एवं मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गंगवार ने बताया कि यह केंद्र सभी तहसीलों व विकास भवन में भी स्थापित किए गए है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण एवं जागरूकता पहुचाई जा सके।कलेक्ट्रेट प्रांगण में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीन से वोटिंग किये जाने की प्रकिया, वीवीपैट के कार्य एवं मतदान के पश्चात पर्ची निकलने के सम्बन्ध में जानकारी तथा ईवीएम मशीन को वैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट से जोडने की प्रकिया के सम्बन्ध में अपने समक्ष प्रदर्शन कराया एवं जानकारी (ईडीसी) में कार्यरत कार्मिकों से प्राप्त की।

Related Articles

Back to top button