हमीरपुर : जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित एआरटीओ व खान विभाग की टीम दिन रात कानपुर सागर हाईवे स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड और अवैध परिवहन करने वाले ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कानपुर सागर हाईवे पर बीते छह जनवरी से दिनरात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो दिन रात ओवरलोड और अवैध परिवहन करने वाले ट्रक व डंपरों की धरपकड़ में लगे हुए हैं। इस चेकिंग अभियान का असर भी दिखाई दे रहा है। अधिकांश ट्रक व डंपर अंडरलोड ही हाईवे पर नजर आ रहे हैं। एआरटीओ के साथ पीटीओ चंदन पांडेय व खान अधिकारी व उनकी टीम तथा सेलटैक्स की सहायक टीमें भी इस कार्रवाई में जुटी हुई है। एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि छह जनवरी से शुरू हुई चेकिंग के दौरान अभी तक करीब पचास वाहनों का चालान किया जा रहा है। इनमें से कुछ वाहनों से जुर्माना भी वसूल किया गया है। लगातार चल रही इस चेकिंग से वाहन चालकों में अफरा तफरी मची हुई है।