मिश्रिख/सीतापुर। 88 हजार ऋषि मुनियों की तपोस्थली कहीं जाने वाली ऋषि मुनियों की धरती मिश्रित तीर्थ में सीतापुर हरदोई मार्ग नगर चौराहा मिश्रिख में घंटों फसे रहने वालो को व पांच कोशीय परिक्रमा में पड़ने वाली सकरी पुलिया पर देश विदेश से आए श्रद्धालुओं को घंटो जाम का सामना करना पड़ता था इसलिए मिश्रिख क्षेत्र के लोगो ने यहां के सांसद अशोक कुमार रावत से पुलिया चौड़ी करण के लिए अपील की जिसको सांसद ने नहर चौराह पर पुलिया चौड़ी करण के लिए सांसद अशोक कुमार रावत ने पुलिया पूजन कर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा सांसद ने कहा अयोध्या के बाद मिश्रिख नेमिष क्षेत्र का विकास होना है उन्होने कहा जल्द ही मिश्रिख से मछरेहटा होते हुए जलालपुर मार्ग का चौड़ी करण कराया जाएगा वही अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विशाल पोरवाल ने कहा यहां आए दिन लोगो को जाम में फंसे हुए घंटों लग जाते थे जिसको देखते हुए सांसद अशोक कुमार रावत ने पुलिया चौड़ी करण के लिए 31लाख रूपए का बजट सरकार द्वारा दिया है पुलिया चौड़ी करण भूमि पूजन में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेद्र अवस्थी व मिश्रिख क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे