जिलाअस्पताल में लगा हीटर बंद, कड़ाके की ठंड से ठिठुरे मरीज

  • नया बहाना बनाकर जिम्मेदारियां से इतिश्री

बाराबंकी। जिले में हाड़ कपाऊ ठंड ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है। कड़ाके की ठंड से आम से लेकर खास सभी का हाल बुरा है। हालत यह है कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी लोगों को ठंड से मुक्ति नहीं मिल रही है। बावजूद इसके जिला अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को ठंड से बचने के लिए समुचित प्रयास नहीं किए है। लेकिन डॉक्टरों व अन्य स्टाफ ने अपने लिए पुख्ता प्रबंध कर रखे है। जिसमें ज्यादातर हीटर अपनी कुर्सी के पास ही रखे गए है।ताकि ठंडी हवा का एक भी झोंका उनके पास से गुजर ना सके। जिसके संबंध में जिम्मेदारों से पूछने पर वह एक नया बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारियां से इतिश्री कर लेते है। बुधवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में लगे हीटर बंद पाए गए। जबकि यहां भर्ती मरीज ठंड से ठिठुर रहे थे। बता दें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला अस्पताल में के वार्ड में मरीज को सर्दी से बचने के लिए अस्पताल की ओर से हीटर लगाए गए है। जिनमे पुराने हो चुके हीटर चल नहीं रहे। जिससे इस कड़ाके की सर्दी में मरीज को ठिठुरन को मजबूर किया जा रहा है। यहां भर्ती मरीज ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रात में भी हीटर कुछ घंटे के लिए चलाया जाता है फिर बंद कर दिया जाता है। कई बार तो मरीज कहते-कहते थक जाता है फिर भी हीटर नहीं चलाया जाता। साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से दिए गए कंबल बहुत हल्के है। जिसके चलते उन्हें बाहर से रजाई अथवा गर्म कंबलों की व्यवस्था करनी पड़ती है।

Related Articles

Back to top button