जौनपुर! सरायख़्वाजा थाना क्षेत्र के संदहा गांव मे दबँगो द्वारा अपने पड़ोसी बाबूलाल के घर पर चढ़ एवं घुस कर 25 नवंबर को घर के सदस्यों से मारपीट की गईं मार पीट के दौरान दबँगों द्वारा महिला को थप्पड़ मारते हुए घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज मे साफ देखा जा सकता है!थप्पड़ लगते ही महिला बे सुध होकर ज़मीन पर गिर पड़ी और घर मे घुसे बदमाश धमकिया देते हुए भागते दिखे!
आरोप है की उक्त मार पीट की घटना की जानकारी ततसमय थाना सरायख़्वाजा को बाबूलाल द्वारा लिखित रूप मे दीगईं और मारपीट की कई धाराओं मे मुक़दमा पंजकृत हुआ लेकिन विवेचक/जाँच उपनिरक्षक कप्तान सिंह द्वारा सीसीटीवी फूटेज़ को नज़र अंदाज़ करते हुए मारपीट की घटना मे शामिल कई बदमाशों के नाम को निकालते हुए गंभीर धाराओं को जाँच के नाम पर निकाल दिया गया जबकि बाबूलाल का कहना हैँ क़ी जाँच कर साही रिपोर्ट देने के लिए उपनिरक्षक कप्तान सिंह ने बाबूलाल से दो हज़ार रूपये मलहनी बाजार मे लिए थे!जाँच रिपोर्ट गलत दाखिल करने और अपराधियों को बचाने गंभीर धाराओं को निकालने ग्वाहों के नाम पते गलत प्रस्तुत करने क़ी शिकायत पुलिस अधीक्षक जौनपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित बाबूलाल द्वारा क़ी गईं है!अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरक्षक कप्तान सिंह द्वारा गलत विवेचना करने व पीड़ित से दो हजार रूपये लेने जैसे आरोप पर जाँच कर कठोर कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय मिलता है!फिलहाल पीड़ित न्याय की आस लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय के चक़्कर काट रहा है!और अपराधी बे खौफ घूम रहे है!