हमीरपुर : आगामी 22, 23 व 24 जनवरी को 138 एनआई एक्ट से संबंधित विशेष लोक अदालत की बैठक जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को नोडल अधिकारी लोक अदालत वीके वासवानी के विश्राम कक्ष में की गई। इस मौके पर जिला जज ने संबंधित न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करें। ताकि वादकारियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग द्वारा बताया गया कि बैठक में सिविल जज (सी.डि.)/एफटीसी शंशाक गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना अग्रवाल, सिविल जज (जू.डि.) आयुषी चतुर्वेदी, सिविल जज (जू.डि.)/एफटीसी प्रखर तिवारी, तृतीय सिविल जज (जू.डि.) कीर्ति मिश्रा समेत अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।