ग्रामीणों ने टीम को पड़कर पुलिस के हवाले कर मामला राज्य मंत्री के संज्ञान में दिया।
तिलोई अमेठी। बिजली चोरी की विवेचना करने पहुंचे विद्युत चोरी निरोधक टीम के सदस्यों ने उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की उपभोक्ताओं के रसीद मांगने पर उन्हें झांसा देकर रसीद ना देने के चलते उपभोक्ता ने टीम को पकड़ लिया और शिवरतनगंज पुलिस के हवाले कर दिया। उपभोक्ताओं ने अवैध वसूली से सम्बंधित जांच पड़ताल करायें जाने की मांग करते हुए क्षेत्रीय विधायक राज्य मंत्री राजा मयकेश्वर शरण सिंह से शिकायत कर टीम की अवैध वसूली की जांच करने की मांग की गई है।
विवरण के अनुसार गुरुवार के दिन गाड़ी नम्बर पर वाइट टेप लगा कर थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के जगतपुर गांव पर पहुंचकर उपभोक्ताओं से मुकदमे की विवेचना के नाम पर चार लोगों द्वारा अवैध वसूली करने का प्रयास किया गया वहीं कई उपभोक्ताओं से विद्युत भार अधिक होने के नाम पर अवैध वसूली की गई परंतु कोई भी रसीद उपभोक्ताओं को नहीं दी गई उपभोक्ता राजकरण, राधेश्याम, चंद्रभान, मातादेव, रामकुमार ,बाबा दीन, जगदेव, राजू व धर्मदेवी ,राजू लोहार ने राज्यमंत्री से विजिलेंस टीम द्वारा अवैध वसूली की जाने की शिकायत की उपभोक्ताओं ने बताया कि लोगों से जो पैसा लिया गया है उसकी रसीद ना देने से हम सब लोग शंका में आकर उन्हें पुलिस के हवाले किया है।
आधे अधूरे नंबर की गाड़ी से पहुंचे विजिलेंस की टीम द्वारा जगतपुर, खेखरूवा, कुकहा रामपुर ,महेशपुर ,जैतपुर आदि गांव में टीम द्वारा सैकड़ो घरों में पहुंचकर बिना रसीद दिए जांच एवं विद्युत भार अधिक होने के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली की गई ,जिससे क्षेत्र में जहां हड़कंप मच गया वहीं पूरी टीम को ग्रामीणों ने स्थाई थाने शिवरतनगंज पहुंचाया जहां पर पुलिस ने छोड़ दिया इस संबंध में बताया थाना अध्यक्ष तनुजपाल ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा पकड़े गए लोगों की जांच कराई गई जिसमें गौरीगंज स्थित बिजली थाने के निरीक्षक डीजी विजिलेंस एमके बंसल , बृजभूषण चतुर्वेदी, राज नारायण ,जितेंद्र कुमार आदि लोगों ने अपना कार्ड दिखाकर परिचय दिया जिन्हें जांचोपरांत छोड़ दिया गया है। वहीं राजयमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया है कि अगर विभाग द्वारा अवैध वसूली की गई है तो जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।