दिल्ली। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। सुबह-शाम के कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों से विलंब से चल रही हैं तो विमान सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
आज दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मंगलवार को हल्की वर्षा हो सकती है। सुबह हल्का कोहरा रहेगा। दिल्ली में आइजीआइ एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह सात बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई। कोहरे का असर उड़ानों पर पड़ा। विभिन्न 47 उड़ानें विलंबित हुईं।
इनमें लेह, बिलासपुर, पटना, बागडोगरा, अहमदाबाद, वडोदरा की उड़ान शामिल हैं। कुल्लू व चंडीगढ़ की उड़ान भी रद हुई। श्रीनगर से उड़े विमान भी दो से तीन घंटे की देरी से जम्मू पहुंचे।
ट्रेन सेवा हो रही प्रभावित
ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। सोमवार को लगभग 90 ट्रेनें विलंब से दिल्ली पहुंचीं। अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस लगभग 14 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। पूजा एक्सप्रेस 15 घंटे, टाटा मूरी तीन घंटे, मालवा एक्सप्रेस तीन घंटे, झेलम एक्सप्रेस चार घंटे, मुंबई सुपर फास्ट तीन घंटे और शालीमार एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से जम्मू पहुंचीं।
पंजाब में तेज हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार
पंजाब में कई स्थानों पर दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन तेज हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार रही। लुधियाना और अमृतसर सबसे ठंडे रहे। हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात दिखे। सबसे कम 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान अंबाला में रिकार्ड किया गया।
श्रीनगर स्थित डल झील की सतह पर बर्फ की पतली परत बन गई। कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में पाइपों में पानी भी जम गया। श्रीनगर शहर में रविवार रात का तापमान माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो पिछली रात को माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस था।
गुलमर्ग में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस पहुंचा
गुलमर्ग के स्की रिसार्ट में न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश में ऊना, सुंदरनगर व सोलन में शिमला से अधिक ठंड पड़ रही है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार है।