पेरिस। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण नए इमिग्रेशन कानून पर हालिया राजनीतिक तनाव को माना जा रहा है। इसी के साथ राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए आने वाले दिनों में नई सरकार नियुक्त करके नई गति हासिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
बोर्न ने बताया क्यों दिया इस्तीफा
अपने इस्तीफे के बाद बोर्न ने बताया कि उन्होंने नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने की राष्ट्रपति मैक्रों की इच्छा के अनुरूप इस्तीफा दे दिया। बोर्न का इस्तीफा पिछले महीने के अंत में मैक्रों द्वारा समर्थित विवादास्पद इमिग्रेशन कानून के पारित होने के बाद आया, जिसका उद्देश्य अन्य उपायों के अलावा कुछ विदेशियों को निर्वासित करने की सरकार की क्षमता को मजबूत करना था।