पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिक्षा और पोषण को बढ़ाने के लिए ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ विषय पर बदोसराय पँचायत भवन में सीडीपीओ अर्चना वर्मा के नेतृव में प्रशिक्षक कृष्णा गुप्ता डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रॉकेट लर्निंग के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण से छोटे बच्चों को सर्वांगीण विकास के मौके प्रदान करना, आंगनबाड़ी वर्करों को सशक्त करना और बच्चों और किशोर लड़कियों के लिए उचित पोषण को यकीनी बनाना है। उच्च-गुणवत्ता ईसीसीई अध्यापकों का काडर बनाने के लिए मौजूदा आंगनबाड़ी वर्करों की ट्रेनिंग का प्रस्ताव करके इस नीति के लक्ष्यों को शामिल करती है। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य पोषण के साथ पढ़ाई का सही तरीका।जिससे शुरुआती बचपन की शिक्षा, सेहत और ट्रेनिंग अभ्यास, माताओं की देखभाल, विकास की निगरानी और संतुलित ख़ुराक की महत्ता समेत कई विषयों पर जानकारी दी गई।इस अवसर पर सुपर वाइजर सरोज यादव,रागनी,ईशा,सुन्दरा गुप्ता, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button