जिले के प्रमुख मंदिरों और शिवालयों में 14 से 22 जनवरी तक सुनाई देगी रामधुन की गूंज

हमीरपुर: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 14 से 22 जनवरी तक जिले के प्रमुख मंदिरों एवं शिवालयों में भजन- कीर्तन व रामधुन गूंजेगी। जिला प्रशासन ने मंदिरों के चयन के साथ-साथ तीन स्तरीय समितियों का गठन किया है।

अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार तहसील, नगर निकायों व विकास खंड स्तर पर सभी राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन, रामचरित मानस, सुंदरकांड के पाठ होंगे। मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने हैं। एडीएम न्यायिक नागेंद्रनाथ के अनुसार दो से तीन दिन के अंदर मंदिरों की सूची बन जाएगी, जहां कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

एडीएम ने बताया कि शासन की तरफ से तीन स्तर पर समितियां बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के निर्देश हैं। जिलास्तरीय समिति में एक अध्यक्ष व छह सदस्य रखे जाएंगे। तहसील स्तरीय समिति में अध्यक्ष व चार अधिकारियों को सदस्य बनाया जाएगा व विकास खंड स्तरीय समिति में अध्यक्ष व चार सदस्य बनाए जाएंगे। इन तीनों समितियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। बस अड्डों व बसों में भी गूंजेगी रामधुन परिवहन विभाग भी रामोत्सव मनाएगा। प्रमुख सचिव (परिवहन) एल वेंकटेश्वर लू ने सभी आरएम, एसएम और एआरएम को निर्देश दिए हैं। कहा है कि बस अड्डों पर सफाई अभियान चलाकर साफ स्वच्छ रखे जाने सहित परिवहन निगम ने रोडवेज बसों और बस अड्डों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर भगवान राम से जुड़े भजन बजाने का निर्णय लिया है। बसों में यात्रा के दौरान भी रामधुन गूंजेगी।

Related Articles

Back to top button