पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर हर दिन बिहार की स्थिति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव को घेरते हुए नजर आते हैं। इस बार उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने अपनी पदयात्रा के दौरान लोगों को अलग अंदाज में वोट का महत्व बताया है।
लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम बिहार में जहां गए लोग कहता है कि बहुत भ्रष्टाचार है। मुखिया, विधायक और अफसर सभी लोग चोरी कर रहा है। मुखिया नाली-गली नहीं बनवाए तो विधायक सड़क में पैसा लेकर भाग गए। वहीं, राशन कार्ड बनवाने के लिए दो-ढाई हजार रुपये का रिश्वत लग रहा है।
इंदिरा आवास तो मिल ही नहीं रहा
उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा आवास तो मिल ही नहीं रहा है और कहीं मिल रहा है तो 25-30 हजार घूस है। इसके अलावा, दाखिल-खारिज में 10-12 हजार घूस है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि याद कीजिए, दो साल पहले मुखिया का चुनाव हुआ था, तो 500-500 रुपये लेकर वोट बेचे आप, मुर्गा-भात खाकर वोट दिए आप, जाति और पाउच के नाम पर वोट का सौदा किए आप तो मुखिया चोर नहीं तो बढ़िया होगा?
पैसों पर देते हैं वोट
प्रशांत किशोर ने कहा कि पैसा पर मुखिया और विधायक को वोट देते हैं। वही जीतने के बाद आपसे और आपके बच्चों के हलक में उंगली डालकर पांच-10 हजार घूस लेता है। वहीं, आप चिल्ला रहे हैं कि बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि जिस दिन आप पैसे पर वोट दिए थे तो आप भी भ्रष्टाचार किए थे।
उन्होंने कहा कि बिहार के सभी लोग यह सोचते हैं कि हमारा घर भर जाए और बाकी लोग ईमानदार हो जाएं। यह काभी नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब समाज ही चोर है तो नेता ईमानदार कैसे होगा?