नई दिल्ली। एमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक हैं। हॉलीवुड के सितारों से लेकर मेकर्स तक की ये ख्वाहिश होती है कि लोकप्रिय अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में उनकी फिल्मों, सीरीज और रियलिटी शोज का नाम जरूर शामिल हो।
6 और 7 जनवरी को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया। 6 जनवरी (भारत में रविवार सुबह) को जहां स्क्रिप्टेड फिक्शन के लिए विजेताओं की घोषणा की गई, वहीं 7 जनवरी (भारत में सोमवार सुबह) को अनस्क्रिप्टेड शोज और टेक्नीकल अवॉर्ड के विनर्स का एलान किया गया। किस कैटेगरी में किसे अवॉर्ड मिला, चलिए देखते हैं एमी अवॉर्ड्स 2023 की पूरी विनर लिस्ट।
द लास्ट ऑफ अस को मिले आठ अवॉर्ड्स
नाइट-1 में ‘द लास्ट ऑफ अस’ ने 8 अवॉर्ड्स के साथ शाम अपने नाम की तो वहीं ‘व्हाइट लोटस’ और ‘द बीयर’ ने भी अलग-अलग कैटेगरीज में चार-चार अवॉर्ड्स जीते। वेब सीरीज ‘बीफ’ के मेकर्स भी अपने घर तीन अवॉर्ड्स लेकर गए। एमी अवॉर्ड्स शो की दूसरी शानदार नाइट में शॉर्ट कॉमेडी, ड्रामा और वैरायटी सीरीज ‘आई थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन’ को सबसे पहले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।